गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा आइए आज हम बात करते हैं कि गुरु बनाना क्यों आवश्यक है गुरु जीवन में हर कार्य किसी न किसी के द्वारा सिखाया जाता है। वह 'गुरु' कहलाता है। साधारणतया गुरु का महत्व अध्यात्म में सर्वोपरि माना गया है जिसमें दीक्षा किसी न किसी रूप में दी जाकर शिष्य की देखरेख उसके कल्याण की भावना से की जाती है। गुरू की शिक्षा भले इस शिक्षा ने हमें चांद तक पहुंचा दिया हो लेकिन इसने हमें इतना स्वार्थी, चालक व लोभी भी बना दिया है कि आज हम वास्तविक परमात्मा के अस्तित्व में भी कमी ढूंढ लेते हैं। परंतु इसी शिक्षा को यदि हम अपने आत्म कल्याण के लिए प्रयोग करेंगे तो हमें परमात्मा प्राप्ति तो होगी ही जीवन में हर वह सुख मिलेगा जिसके लिए हम उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। ...